Businessman Kaise Bane

How to become a businessman

Hello Friends ! आज के लेख में आप जानेंगे ‘बिजनेसमैन कैसे बने’। बहुत सारे लोगों की चाह होती है कि वह एक बिजनेसमैन बने और अपना उद्यम स्थापित करके ढेर सारे पैसे कमाए। लेकिन यह इतना आसान नहीं है क्योंकि एक बिजनेसमैन बनने के लिए व्यक्ति के अंदर बहुत सारी काबिलियत होनी चाहिए। एक सफल बिजनेसमैन को बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। बिजनेसमैन हमेशा रिस्क लेने के लिए तैयार रहते हैं कभी-कभी उन्हें इसमें काफी नुकसान भी हो जाता है पर एक सफल बिजनेसमैन कभी हार नहीं मानता। वह कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटता तब कहीं जाकर उसे सफलता मिलती है। एक सफल बिजनेसमैन में कुछ विशेष गुण होने चाहिए जैसे आत्मविश्वास, धैर्य, संयम और रिस्क लेने की क्षमता। क्योंकि बिजनेस एक ऐसा field है जहां जोखिम का खतरा अधिक होता है और इसमें बिजनेसमैन को कभी फायदा तो कभी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। अगर आप भी एक बिजनेसमैन के रूप में अपना व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में कई तरह के सवाल आते होंगे जैसे बिजनेसमैन बनने के लिए क्या योग्यताएं हैं? बिजनेसमैन बनने के लिए क्या करना होता है? एक सफल बिजनेसमैन में क्या गुण होते हैं? बिजनेसमैन को किन-किन कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है आदि। इन सवालों के जवाब आज की पोस्ट में आपको मिलेंगे तो पोस्ट को last तक जरूर पढ़ें।

बिजनेस क्या होता है?
बिजनेस (Business) को हिंदी में व्यापार या व्यवसाय कहते हैं जो कि एक अन्य प्रकार का पेशा होता है जिसमें ग्राहकों को वस्तुएं एवं सेवाएं प्रदान की जाती है जिसके बदले में अच्छा मुनाफा कमाया जाता है। लोग ज्यादा पैसे कमाने के उद्देश्य से अपना बिजनेस शुरू करते हैं। बिजनेस करने के अनेकों फायदे भी हैं। बिजनेस को छोटे-बड़े किसी भी स्तर पर शुरू किया जा सकता है और कई तरह की केटेगरी भी इसमें शामिल है। वस्तुओं का उत्पादन खरीद और बिक्री बिजनेस के अंतर्गत आते हैं। मुख्य रूप से बिजनेस को चार प्रकारों में बांटा गया है:
• विनिर्माण व्यवसाय (Manufacturing Business)
• खुदरा व्यापार (Retail Business)
• Service Business
• Hybrid Business ( इस प्रकार के व्यवसाय में वस्तु निर्माण, बिक्री और सेवा आदि शामिल है।

बिजनेसमैन किसे कहते हैं?
बिजनेसमैन यानी व्यापारी/व्यवसायी वह व्यक्ति होता है जो आर्थिक विकास के खातिर वह व्यक्ति, बोद्धिक एवं भौतिक पूंजी का उपयोग करके बिक्री और राजस्व उत्पन्न करने के उद्देश्य से अपना एक उद्यम स्थापित कर गतिविधियों को अंजाम देता है। बिजनेसमैन के अंतर्गत वाणिज्यिक उद्यमी यानी संस्थापक, मालिक एवं शेयर धारक आदि शामिल हैं। बिजनेसमैन दूसरों के लिए काम ना करके अपना खुद का एक बिजनेस तैयार करता है और अपने व्यापार के कार्यों के लिए दूसरों को हायर करता है। सरल भाषा में समझे तो जो व्यक्ति व्यापार कार्यक्षेत्र में शामिल है या जो व्यक्ति खुद का व्यापार/व्यवसाय यानी बिजनेस करता है वह बिजनेसमैन कहलाता है।

सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कुछ Important Rules
यहां कुछ important tips बताई जा रही जिन्हें follow करके आप एक सफल बिजनेसमैन बनने की शुरुआत कर सकते हैं;-

जोखिम लेने के लिए तैयार रहें
बिजनेस में एकमात्र जोखिम(risk) नाम की चीज ही नहीं होती है बल्कि बिजनेस में progress, growth and success जैसी अच्छी चीजें भी शामिल होती हैं। लेकिन risk भी बिजनेस का एक महत्वपूर्ण factor माना जाता है इसलिए यदि आप बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं तो आप में risk लेने का हौसला भी होना चाहिए तभी आप success को achieve कर पाएंगे। एक सफल बिजनेसमैन में सबसे बड़ी विशेषता होती है कि वह risk लेने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

अपने अन्दर के डर को खत्म करें
अगर आप वाकई एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर के डर को पूरी तरह खत्म करना होगा क्योंकि एक Successful Businessman वही बन सकता है जो अपने अंदर से डर को खत्म कर देता है। बिजनेस में बहुत सारे उतार-चढ़ाव एक बिजनेसमैन को face करने पड़ते हैं इसलिए बिजनेस में growth प्राप्त करने के लिए वह failure का भी सामना जरूर करता है इस प्रकार उसपर risk factor का भी काफी प्रभाव पड़ता है। कई बार तो risk उस पर हावी भी हो जाता है। ऐसे समय में घबराने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि उस situation को सही तरह handle करने और failure को accept करने की जरूरत होती है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए आप आगे की strategy बनाए तब आप बहुत जल्द अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे।

समय के पाबंद बने
एक बिजनेसमैन के लिए उसका वक्त बहुत कीमती होता है उसे कितने बजे सुबह जगना है, कितने घंटे काम करना है, कहां कितना समय देना है, उसके प्रति दिन का एक-एक मिनट तय किया हुआ होता है कि वह अपने समय को कहां लगाने वाला है। तो इसलिए समय का बिल्कुल भी दुरुपयोग ना करें। समय के पाबंद रहने से आप अपने सभी काम सही समय पर कर पाएंगे। किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए खुद को नियमित करना बेहद जरूरी कदम है।

Money Management को समझे
कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए money investment सबसे जरूरी चीज होती है। केवल बहुत सारा पैसा होना व्यक्ति को सफल नहीं बनाता बल्कि वह व्यक्ति उन पैसों का किस तरह से और कहां इस्तेमाल कर रहा है यह ज्यादा मायने रखता है इसलिए एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको मनी मैनेजमेंट की समझ होनी चाहिए। Money management एक ऐसी skill है जो आपको यह सिखाती है कि कैसे कम पैसों को ऐसी जगह invest किया जा सकता है जहां लाभ अधिक मिले और आपका बिजनेस ज्यादा तेजी से फैल सके और उसमें तरक्की हो। ऐसे में आप कम पैसों को बढ़ाकर उन बढ़े हुए extra पैसों को अपने बिजनेस में invest करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बहुत सारी बड़ी कंपनी है जिन्होंने अपने बिजनेस में अच्छा खासा investment किया लेकिन money management की skill ना होने से उन्हें failure का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ छोटी कंपनियों ने कम पैसों में भी तरक्की की क्योंकि उन्होंने money management को समझा और उसे आजमाया भी।

अपने Comfort Zone से बाहर निकले
अगर आप अपने comfort zone में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो इसमें ना तो आप जल्दी success हो पाएंगे और ना ही आप growth कर पाएंगे इसलिए आपको अपना comfort zone छोड़कर Ambitious (महत्वकांक्षी) बनना होगा। इसी attitude के जरिए आप अपने बिजनेस को सबसे अलग और सबसे बेहतर बना पाएंगे।

Sacrifice करना सीखें
बहुत सारे लोगों को लगता होगा कि एक बिजनेसमैन बहुत आरामदायक और अपने पसंद अनुसार जीवन जीता है लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि एक सफल बिजनेसमैन बनना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए बहुत सारे sacrifices करने पड़ते हैं जैसे काम के चलते अपनी फैमिली को ज्यादा समय ना दे पाना, समय से जल्दी उठना और देर रात तक जग कर काम करना, hard work करना आदि। इसके अलावा भी एक बिजनेसमैन को बहुत कुछ त्यागना पड़ता है। Sacrifice की वास्तविक value एक successful businessman ही बेहतर समझ सकता है। वह हमेशा अपने मन की इच्छाओं का त्याग करता है और दिन के 24 घंटे, वर्ष के 12 महीने वह अपने बिजनेस के growth के पीछे भागता है। घर की parties and functions को छोड़कर वह अपने बिजनेस के growth से संबंधित Projects के पीछे भागता है उसी में अपना सारा समय झोंक देता है। जिस दिन वह बिजनेसमैन hard work और sacrifice की कीमत समझने लगता है उस दिन उसे अपने किए गए sacrifices इसका परिणाम बहुत सारे benefits एवं success के रूप में मिलता है।

पैसों से ज्यादा समय को महत्व दें
एक सफल बिजनेसमैन के लिए सबसे ज्यादा कीमती होता है उसका समय। वह अपने समय को जरा भी व्यर्थ नहीं जाने देता। एक सफल बिजनेसमैन की यह उसकी सबसे बड़ी विशेषता होती है कि वह अपने समय का उपयोग कहां और किस प्रकार करता है। एक कहावत है ना समय से बलवान कोई नहीं इसलिए हर बिजनेसमैन को time value का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि यदि आप अपने समय का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

सफल लोगों के साथ जुड़े रहना होगा
अगर आपको वाकई बिजनेस में सफलता प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको उन लोगों से जुड़ना होगा जिन्होंने बिजनेस करके सफलता पाई है। ये लोग आपको सही राय देंगे कि आप कैसे अपने बिजनेस की शुरुआत करें कैसे उसे अंजाम दें, किस तरह से बिजनेस को चलाएं और क्या चीजें आपके बिजनेस के लिए लाभकारी होंगी जिससे आप अपने बिजनेस में success हो पाएं। इसके अलावा भी आप उनसे बहुत कुछ सीख पाएंगे जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा।

Strong leader के साथ constant learner बनना होगा
Successful Businessman बनने के लिए आप में strong leadership quality तो होनी ही चाहिए उसके अलावा आपको एक constant learner भी बनना होगा। यानी आप लोगों को lead करते हुए भी नए अनुभव और नई चीजें सीख पाओ। अगर आप नई चीजें सीखते हो तो उसे अपने बिजनेस में आजमा सकते हो जिससे आपका बिजनेस और भी ज्यादा ऊंचाई पर जाएगा। ये सभी एक successfully businessman की विशेषताएं होती है।

सही समय पर सही decision एवं सही action ले
आपके केवल mind में great ideas or thoughts होने से आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों पर नहीं ले जा पाएंगे। केवल सोचते रहने और perfection के पीछे भागने से आपको business में सफलता नहीं मिलेगी बल्कि आप में planning के आधार पर चलते हुए सही वक्त पर सही decision और सही action लेने की क्षमता होनी चाहिए। हो सकता है आपके idea के अनुसार action लेने से पहले ही आपका वह idea ही पुराना हो चुका हो या फिर किसी और ने उसे आजमा लिया हो इसलिए सही वक्त पर सही action लेना बेहद जरूरी है तभी आप अपने बिजनेस में सफल हो पाएंगे।

सही में mentor का चुनाव करें
आमतौर पर लोग बिजनेस की शुरुआत करते समय अपने परिवार के लोगों या साथी-सहपाठियों से advice लेते हैं और उसे follow करते हैं लेकिन अगर आपको वास्तव में अपने बिजनेस में सफलता हासिल करनी है तो आपको एक बेहतरीन mentor का चुनाव करना चाहिए जिसने अपने जीवन में success प्राप्त की हो वह व्यक्ति आपको अच्छा guidance प्रदान करेगा जो कि आपको risk तथा failure से बचाने में मददगार साबित हो सकता है।

पब्लिक की आवश्यकताओं और पसंद को समझे
अगर आप बिजनेस करने जा रहे हैं तो आप पहले पब्लिक की जरूरतों और पसंद को समझें और उसी को आधार बनाते हुए अपने बिजनेस की planning करें। जैसे आसपास की markets में लोग किस चीज की ज्यादा demand कर रहे हैं, कौन सी चीज है लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है, लोग किन-किन वस्तुओं का रोजाना उपयोग करते हैं आदि। यह तरीका आपको सही और सुचारू रूप से चलने वाले बिजनेस की शुरुआत करने में मदद करेगा।

सफल बिजनेसमैन के गुण
सफल बिजनेसमैन बनने के लिए व्यक्ति में उस बिजनेस के प्रति गहरी रूचि होनी चाहिए क्योंकि अगर आप अपनी रुचि से हटकर किसी काम को करते हैं तो उसमें ज्यादा समय तक आप टिके नहीं रह सकते और आप संतुष्ट भी नहीं रहेंगे अपने काम से।
बिजनेस फील्ड में कदम रखने वाले व्यक्ति में गंभीरता का होना बेहद जरूरी है जिससे वह अपने कार्य को समझदारी के साथ करने में सक्षम रहेगा।
आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो व्यक्ति को हमेशा उसके कार्य के प्रति प्रेरित करता है और उसे कामयाब भी तक ले जाने में मदद करता है।
व्यक्ति में कठिन परिश्रम करने की क्षमता उसे हमेशा आगे की ओर ढकेलती है और धैर्य ऐसी चीज है जो व्यक्ति को अच्छा फल देती है।
कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए व्यक्ति में Business Planning का बेहतरीन गुण होना अनिवार्य है क्योंकि यह गुण आपके भविष्य में मिलने वाले लाभ पर असर डालता है बेहतरीन प्लानिंग आपको बेहतरीन परिणाम और अच्छा लाभ देती है।
अच्छा संबंध, जोखिम लेने की क्षमता, ज्ञान, निर्णय लेने की क्षमता आदि गुण भी एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए जरूरी होते हैं।
व्यक्ति में communication skill quality होनी चाहिए और उसे हमेशा पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए जो उसके बिजनेस के लिए फायदेमंद होता है।

बिजनेसमैन की सैलरी
बिजनेस एक प्राइवेट क्षेत्र का पेशा है जिसमें कोई fix salary नहीं होती है। अगर आपका बिजनेस अच्छा खासा चल रहा है मार्केट में उसे अच्छा response मिल रहा है और अच्छा लाभ मिल रहा है तो आपको भी अच्छा खासा पैसा मिलता है। कभी-कभी इसमें घाटा भी हो सकता है जिससे कम मुनाफा मिलता है। यह बिजनेस के क्षेत्र पर निर्भर करता है कि आप उसमें कितने पैसे कमाते हैं। एक सफल बिजनेसमैन की monthly income लाखों रुपए होती है जो लगभग 15 से 20 लाख रुपए प्रतिमाह और सालाना के करोड़ रुपए तक हो सकती है।

बिजनेसमैन बनने के फायदे या लाभ
बिजनेसमैन बनने के अनेकों फायदे हैं जो निम्न प्रकार से हैं:-
• बिजनेस में आप खुद के बॉस होते हैं मतलब आपका कोई मालिक या बॉस नहीं होता इसलिए आपको दूसरों के इशारों पर काम नहीं करना पड़ता। आप अपनी मर्जी अनुसार काम कर सकते हैं।
• एक बिजनेसमैन के रूप में आप बहुत सारे लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं।
• बिजनेस में कोई fixed salary नहीं होती बल्कि यहां आप unlimited earning कर सकते हैं।
• अगर आप एक बिजनेसमैन के रूप में कठिन परिश्रम करते हो तो आप प्रसिद्धि भी हासिल कर सकते हो क्योंकि आज बहुत सारे बिजनेसमैन देश के अमीर हस्तियों के रूप में जाने जाते हैं जिनको पूरी दुनिया जानती है और उन्हें सम्मान भरी नजरों से देखती है।
• आप अच्छा खासा नाम कमा कर जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर सकते हो।
• बिजनेस करने पर एक अच्छा फायदा यह है कि यहां समय की कोई पाबंदी नहीं होती और आप खुद सारे फैसले ले सकते हैं।

Frequently Asked Questions –
Q. बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
अगर आप बिजनेस फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप 12वीं पास करने के बाद MBA और BBA की पढ़ाई करके एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

Q. बिजनेसमैन को हिंदी में क्या कहते हैं?
बिजनेसमैन (Businessman) एक अंग्रेजी शब्द है इसका हिंदी अर्थ होता है “व्यवसायी या व्यापारी”। बिजनेस यानि व्यापार अथवा व्यवसाय करने वाला व्यक्ति बिजनेसमैन कहलाता है।

Q. एक बिजनेसमैन की सैलरी कितनी होती है?
बिजनेस में कोई fixed salary नहीं मिलती बल्कि यह आपके व्यवसाय क्षेत्र और गतिविधियों पर निर्भर करता है। अगर आपका बिजनेस अच्छा खासा चल रहा है तो आप महीने में लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

Q. बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं?
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस, रिटेल बिजनेस, फ्रेंचाइजी बिजनेस, सर्विस बिजनेस, डिस्ट्रीब्यूशन और मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस।

Q. इंडिया में सबसे अच्छा और फायदेमंद बिजनेस कौन सा है?
ऑनलाइन फूड बेचना इंडिया का सबसे लाभकारी बिजनेस बनकर उभर रहा है इसके अलावा कोचिंग इन्स्टीट्यूट, मेडिकल स्टोर आदि कई सारे ऐसे बिजनेस है जो अच्छा मुनाफा देते हैं।

उम्मीद है आपको यह जानकारी ‘Businessman Kaise Bane’ पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started