ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022


अगर इन दिनों आपने Government job requirements की update चेक की होगी तो आपने देखा होगा 19 अगस्त को भारतीय-तिब्बत बार्डर पुलिस फोर्स (Indo-Tibetan Border Police Force, ITBP) द्वारा ITBP Constable (Pioneer) के लिए कुल 113 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें से 56 vacancy कॉन्स्टेबल कारपेंटर पोस्ट के लिए है, 31 vacancy कॉन्स्टेबल राजगीर पोस्ट के लिए है और 21 vacancy प्लम्बर की पोस्ट के लिए है। 19 अगस्त 2022 से ही इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू भी किए जा चुके हैं। ऐसे में अगर कोई इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इसके पात्रता मानदंड को पूरा करता है वह 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 10वी+ITI Qualified अभ्यर्थी ही इस आवेदन के पात्र माने जाएंगे।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Online Form in Hindi
ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि संबंधी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Overview
• विभाग का नाम – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
• भर्ती बोर्ड का नाम – आइटीबीपी
• पद का नाम – कॉन्स्टेबल पायनियर
• परीक्षा स्तर – राष्ट्रीय
• कुल पदों की संख्या –
• आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन मोड
• परीक्षा मोड – ऑफलाइन
• योग्यता – 10वीं आईआईटी पास अभ्यर्थी
• वेतन – सातवां वेतन मान (21,700-69,100रु)
• आधिकारिक वेबसाइट – http://www.itbpolice.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) –
• Notification Releasing Date – 19 अगस्त, 2022
• आवेदन शुरू होने की तारीख (Application Beginning Date) – 19 अगस्त 2022
• आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date for Apply Application Form) – 17 सितंबर, 2022
• Online Exam Fee का भुगतान करने की आखिरी तारीख – 17 सितंबर, 2022
• Form में correction करने की आखिरी तारीख – 17 सितंबर 2022
• Admit Card प्राप्त होने की तारीख – परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले
• परीक्षा तिथि – जल्द सूचित कर दिया जाएगा (Notified Soon)

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Age Limitations (आयु सीमा) –
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की कम-से-कम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष और अधिकतम आयु (Maximum Age) 23 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी निम्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को ITBP Constable (Pioneer) Examination के नियम के आधार पर आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Eligibility Criteria (योग्यता मानदंड) –
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास + संबंधित ट्रेड से आईटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है। पदों व योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना को पढ़ें।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Fee (आवेदन शुल्क) –
• General या OBC या EWS Category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – ₹400
• SC या ST या Exs. Category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – NIL (₹0)
• सभी Female Category के लिए आवेदन शुल्क – NIL (₹0)
Note – सभी उम्मीदवार Examination Fee (परीक्षा शुल्क) के भुगतान के लिए Debit Card, Credit Card, Net Banking या फिर E-Challan का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Posts & Vacancies
ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 में Total post की संख्या 3 है जिसमें कुल 108 vacancies हैं। बाकी की पोस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी जा रही।
Post Name General OBC EWS SC ST Total No of Posts
ITBP Constable Carpenter 29 06 06 07 08 56
ITBP Constable Mason 17 03 03 04 04 36
ITBP Constable Plumber 12 02 02 02 03 21

लिखित परीक्षा संबंधित Exam Pattern
• यह परीक्षा मेट्रिक स्तर की होगी जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
• प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
• सभी प्रश्न बहुविकल्पी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
• यह परीक्षा OMR या CBT पर आधारित होगी।
Subject Number of question Marks
General English 20 20
General Hindi 20 20
General Awareness 20 20
Quantitative Aptitude Test 20 20
Total 100 100

How to apply ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 Form in Hindi (कैसे भरें फॉर्म)?
फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को निम्न बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है:
• उम्मीदवार 19 अगस्त से 17 सितंबर के बीच ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
• Form apply करने से आवेदक पहले एक बार अधिसूचना को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ व समझ लें।
• फार्म से संबंधित मांगे गए सभी scanned documents को पहले से device में तैयार रखें जैसे- Signature, Photo, ID Proof etc.
• आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसका पुनरावलोकन करना बिल्कुल ना भूले।
• बिना फीस का भुगतान किए आवेदन अधूरा रहेगा इसलिए भुगतान अवश्य करें।
• आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।

Application Form Apply Process (आवेदन प्रक्रिया) – इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु नीचे बताए गए steps को follow करें।
• आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो ITBP की आधिकारिक वेबसाइट http://www.itbpolice.nic.in पर जाएं।
• अब होम पेज पर New User Registration का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
• यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
• रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी details भरकर Login Id और Password प्राप्त कर लें।
• अब Login करके ITBP Constable Pioneer Recruitment 2022 के Application Form के लिंक पर क्लिक कर दें।
• अब पेज पर मौजूद इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।
• इसके बाद Form Apply लिंक पर क्लिक कर दें।
• आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
• अब मांगे गए सभी आवश्यक scanned documents को upload करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
• Lastly, Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें और फिर भविष्य में जरूरत के लिए Application form का Print out निकलवा लें।
• इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया) –
ITBP Constable (Pioneer) Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जानी है :
• लिखित परीक्षा (Written Exam)
• शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test, PST)
• शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency Test,PET)
• चिकित्सीय परीक्षा (Medical Test)
• दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification)

Salary (वेतन) –
इस पद के लिए तीन स्तर के वेतनमान की घोषणा की गई है। चयनित उम्मीदवारों को अपना वेतन पे मैट्रिक्स में CPC के अनुसार 21,700 से 69,100 के बीच प्राप्त होगा।

अगर आपको यह लेख पसंद आए तो मुझे सपोर्ट करें जिससे कि मैं ऐसे अनेक लेख आप तक पहुंचा सकूँ। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा करें और comment box में comment कर इस post से सम्बंधित अपनी राय साझा करें।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started