
यूपी बिजली विभाग में एक हजार से ज्यादा से पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन।
Uttar Pradesh Power Corporation Limited ,UPPCL द्वारा यूपी बिजली विभाग में कार्यकारी सहायक के 1033 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसकी अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो अपनी योग्यता व मानदंड के आधार पर 19 अगस्त से 12 सितंबर 2022 के बीच UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upppcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी होगी।
आज की पोस्ट उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो बिजली विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी होनी आवश्यक है जैसे आवेदन करने हेतु योग्यता, आयु सीमा, टोटल पोस्ट, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि। यह सभी जानकारी मैंने इस पोस्ट में साझा की है जिससे आपको भर्ती सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Overview –
• Organization Name – Uttar Pradesh Power Corporation India
• Recruitment Name – UPPCL Executive Assistant Limited
• Post Name – Executive Assistant
• Total Posts – 1033 posts
• Official Website Link – http://www.uppcl.org
• Salary – 27,200-86,100₹/month
आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) :-
• अधिसूचना जारी होने की तिथि – 3 अगस्त, 2022
• आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Begin Date) – 19 अगस्त, 2022
• आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 12 सितंबर, 2022
• आवेदन शुल्क भुगतान करने की अन्तिम तिथि – 14 सितंबर, 2022
• Admit Card जारी होने की तिथि – परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले।
• परीक्षा तिथि – जल्द सूचित कर दिया जाएगा।
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Eligibility –
• उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी stream में स्नातक (graduation) पूरा किया हो।
• उम्मीदवार को 30 शब्द/मिनट हिंदी टाइपिंग स्पीड का अनुभव हो।
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Age Limitations –
• इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।
• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को UPPCL Executive Assistant Recruitment Rules के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee) –
General – 1180 रु./-
OBC/EWS – 1180 रु./-
SC/ST – 826 रु./-
PH (Divyang) – 12 रु./-
आवेदनकर्ता आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए Credit Card, Debit Card, Net Banking या E-Challan माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPPCL Executive Assistant Vacancy 2022 Details in Hindi
Total Posts – 1033 – Executive Assistant
Category – No. of posts
UR/General – 416
EWS – 103
OBC – 278
SC – 216
ST – 20
Total = 1033
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Exam Pattern –
अगर आप UPPCL Executive Assistant परीक्षा देने की सोच रहे हैं तो आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी मालूम होना अनिवार्य है। तो चलिए मैं आपको बता दूं।
UPPCL Executive Assistant Post में कुल 180 अंकों के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास 3 घंटे का समय रहेगा। इस परीक्षा में ¼ अंको की negative marking system भी लागू होगा यानी एक गलत उत्तर पर आपके 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा दो भाग में होगी –
I. पहले भाग में NIELIT के CCC level के कंप्यूटर नॉलेज संबंधी 50 objective questions पूछे जाएंगे।
II. दूसरे भाग में General English, General Hindi, General Knowledge व Reasoning विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
जो उम्मीदवार ये दोनों भाग की परीक्षा पास कर लेगा उसे Typing Test देना होगा।
इस परीक्षा पैटर्न का उल्लेख नीचे विस्तार में प्रस्तुत है।
विषय (Subject) – प्रश्न (Questions) – नम्बर (Marks)
सामान्य हिंदी (General Hindi) – 55 – 55
सामान्य अंग्रेजी (General English) – 55 – 55
तार्किक क्षमता (Reasoning) – 45 – 45
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – 25- 25
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Application Process (आवेदन प्रक्रिया) –
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.uppcl.org पर जाना होगा।
यहां एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें उनको (उम्मीदवार को) Vacancy/Result के विकल्प का चयन करना है।
अगले चरण में ADVERTISEMENT NO. 09/VSA/2022/ EA के तहत “Executive Assistant” के चयनित पदों पर आवेदन करने हेतु click करना होगा।
अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर फॉर्म को सावधानीपूर्वक भर देना है।
इसके बाद आवेदन जमा करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ दें।
इस प्रकार आवेदन फॉर्म complete हो जाने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
अंत में भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लें।
UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 Syllabus –
General English :
Antonyms & Synonyms
Vocabulary
Reading Comprehension
Sentence Rearrangement
Verbs
Articles
Tenses
Idoms & Phrases
Grammar Error Correction
Sentence Correction
Cloze Test
Fill in the blanks.
General Hindi :
विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द
युग्म शब्द
मुहावरे
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
क्रिया
समास
उत्सर्ग
संधि एवं संधि विच्छेद
वाच्य
वाक्य शुद्धि
शब्द शुद्धि।
Reasoning :
Arithmetical Reasoning
Arithmetic Number Series
Analogies
Alphabet Series
Coding-Decoding
Discrimination
Figures Classification
Non-Verbal Series
Relationship Concept
Similarities & Differences
Spatial Orientation
Observation
Visual Memory.
General Knowledge (GK) :
Indian Economy
Indian Geography
Indian Constitution
India Polity -Science & Technology
Current Affairs – National & International
History of India and World
Environment Issues.
चयन प्रक्रिया (Selection Process) – यह Graduation level की परीक्षा है जिसमें चयन प्रक्रिया निम्न चरणों के आधार पर पूरी होगी।
• ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा,
• हिन्दी टाइपिंग टेस्ट,
• दस्तावेज सत्यापन,
• चिकित्सा परीक्षण।
अगर आपको यह लेख पसंद आए तो मुझे सपोर्ट करें जिससे कि मैं ऐसे अनेक लेख आप तक पहुंचा सकूँ। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा करें और comment box में comment कर इस post से सम्बंधित अपनी राय साझा करें।
Leave a comment