शेयर मार्केट इन हिंदी

Share Market क्या है?

हमारी आज की पोस्ट Share Market पर आधारित है। अगर आप भी Share Marketing में Interested हैं और आप इसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

Share क्या होता है?

शेयर मार्केट के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Share क्या होता है। तो मैं आपको बता दूं Share का अर्थ है ‘किसी कंपनी में आप की हिस्सेदारी’। अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप उस कंपनी के कुछ प्रतिशत हिस्से के मालिक हो गए हैं। इस प्रकार कंपनी को जो भी लाभ या हानि होती है उससे आपकी हिस्सेदारी पर भी असर पड़ता है।

Share Market क्या है ?
शेयर मार्केट को कई नामों से जाना जाता है जैसे- Stock market, Equity market, Share Bazar etc. जो कि एक ऐसा बाजार है जहां अनेकों कंपनियों के shares की खरीद व बिक्री की जाती है। अन्य बाजारों की तरह यहां भी क्रेता और विक्रेता एक दूसरे मिलते हैं और सौदेबाजी करते हैं। कुछ समय पहले shares की खरीद व बिक्री मौखिक रूप से हुआ करती थी और क्रेता और विक्रेता मुंहजबानी बोलियां लगाकर ही सौदा किया करते थे। लेकिन अब यह सभी लेनदेन के कार्य Stock Exchange के नेटवर्क से जुड़े Computer या Internet के माध्यम से किया जाते हैं। इस platform पर shares की नीलामी होती है। खरीदने व बेचने वाले दोनों ही अपनी-अपनी बोलियां लगाकर सौदे किया करते हैं जिसे Bidding कहते हैं। कुछ वर्ष पहले तक Bombay Stock Exchange में सीधे खरीद-फरोख्त करनी पड़ती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से इंटरनेट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे online ही shares की खरीदारी कर सकता है। इस प्लेटफार्म पर दुनिया भर की बड़ी-बड़ी अलग-अलग कंपनियों के नाम के shares मौजूद होते हैं। SEBI (Security Exchange Board Of India) द्वारा इसकी (Share Market) निगरानी रखी जाती है। दुनिया भर के ज्यादातर अमीर व्यक्तियों ने इसी जरिए को अपनाकर बहुत सारे पैसे कमाए हैं और आज सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है जैसे कि आप Warren Buffett ही देख लीजिए। आज तक उन्होंने जितने पैसे कमाए हैं वह शेयर मार्केट से ही कमाए हैं।
शेयर मार्केट का वर्गीकरण –
Share Market दो parts में वर्गीकृत है, पहला Primary Market तथा दूसरा Secondary Market.
• Primary Market :- इसमें कंपनियां Stock Exchange में पहली बार सूचीबद्ध होती है और IPO के जरिए अपने Shares जारी करती है और पूंजी जुटाने का प्रयास करती हैं।
• Secondary Market :- इसे Exchange Traded Market के नाम से भी जानते हैं। यहां नियमित Trading होती है। Investors, Share Broker के जरिए Stock Exchange में अपने Trading Orders पर काम करते हैं।

Share Market में कैसे प्रवेश करते हैं?
अगर आप शेयर मार्केट में interested हैं और आप इसमें प्रवेश पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना एक Demat Account खुलवाना होगा। आप डिमैट अकाउंट दो तरीके से खुलवा सकते हैं पहला ब्रोकर से और दूसरा अपने किसी भी नजदीकी बैंक से। बिना डिमैट अकाउंट खुलवाए आप शेयर मार्केट में निवेश नहीं कर सकते। Account खुलवाकर इसमें आपको कुछ पैसे जमा करने होते हैं। जब आप शेयर खरीदते हैं तो यह पैसे आपके ट्रेडिंग अकाउंट से कटकर उस कंपनी के पास चला जाता है जिससे आपने शेयर खरीदे हैं।
शेयर मार्केट बेशक एक रिस्की प्लेटफार्म है लेकिन अगर आपने शेयर मार्केटिंग अच्छे से सीखी है और आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी व अनुभव है तो आप किसी अच्छी कंपनी में invest करके यहां से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

Demat Account के बारे में जानें – डिमैट अकाउंट एक अन्य प्रकार का अकाउंट होता है जिसमें लोग अपने shares रखते हैं इस अकाउंट को shares खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Trading Account किसे कहते हैं?
इंडिया के Stock Exchanges यानी NSE और BSE किसी कंपनी के shares को directly खरीदते या बेचते नहीं हैं बल्कि इसके लिए कुछ डिस्काउंट ब्रोकर कंपनियां प्रतिबद्ध है जैसे Zerodha, Angel Broker आदि जिनपर हम trade करते हैं। इन्हीं Trading platform पर हमारा जो अकाउंट खोला जाता है उसे Trading Account कहते हैं।

Shars Market में Investment

Share Market में कब और कैसे invest करें?
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए और उसके अब तक की performance, profit and loss जांच लेनी चाहिए।
Share Market एक risky platform होने के कारण इसमें invest करना तभी उचित होगा जब आपके पास extra पैसे हों और आप जोखिम उठाने के लिए तैयार हों। इसके अलावा जब आपको शेयर मार्केट से संबंधी विषयों की सटीक व बेहतर जानकारी हो तभी आपको इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोचना चाहिए। सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपमें इसके इस्तेमाल की skill भी होनी बेहद जरूरी है इसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना होगा जिससे कि आप एनालिसिस कर पाने में सक्षम होंगे कि कब कौन सा शेयर खरीदना या बेचना profitable होगा, कब किस शेयर की price घट या बढ़ सकती है और कौन-कौन सी कंपनियां भरोसेमंद हैं आदि। इसके लिए आपको हमेशा Market सम्बन्धी Update व Active रहने की आवश्यकता है। यह देश का बहुत बड़ा मंच है जहां लोग अपने पैसे invest करके लाखों करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं।
आप दो तरह की अवधि के लिए निवेश (Invest) कर सकते हैं एक छोटी अवधि के लिए और दूसरी लंबी अवधि के लिए।
• छोटी अवधि (Short Term) – 3 से 6 माह के लिए
• लम्बी अवधि (Long Term) – 6 से अधिक माह के लिए
वैसे दीर्घ अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा सही रहता है क्योंकि इसमें कम जोखिम होता है।

Share Market की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?
शेयर मार्केट का भाव Demand और Supply के आधार पर बढ़ता है या घटता है। मांग व पूर्ति के आधार पर कंपनी के shares का मूल्यांकन होता है।

Share Market से पैसे कमाने के तरीके :-
• सबसे most popular तरीका है share price बढ़ने पर उसे बेच देना। इससे अच्छा मुनाफा होता है।
• शेयर मार्केट के दूसरे वाले सेगमेंट में कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे – Option Market Trading व Future Market Trading.
• Intraday Share Market में short selling करके भी पैसे कमा सकते हैं।
• जब कंपनी को profit होता है तो वह उस profit का कुछ प्रतिशत हिस्सा अपने Share Holders को भी देती है और plus बोनस अलग से।

SENSEX –
SENSEX, Indian stock market का बेंचमार्क इंडेक्स है जिसे 1986 में found किया गया था। यह BSE में listed shares के price में होने वाली तेजी और मंदी को दर्शाता है। इसकी मदद से आप इसमें listed 30 सबसे बड़ी कंपनियों के performance जांच सकते हैं।

NIFTY –
NIFTY or NIFTY 50, National Stock Exchange of India का एक बेहद महत्वपूर्ण बेंचमार्क हैं। यह NSE में listed 50 प्रमुख shares का Index है जो 50 प्रमुख कंपनियों के shares की निगरानी करता है।

विश्व के प्रमुख शेयर बाजारों की लिस्ट –
• National Stock Eऔxchange,
• Bombay Stock Exchange,
• Shanghai Stock Exchange,
• Tokyo Stock Exchange ,
• London Stock Exchange,
• Hong Kong Stock Exchange,
• Nasdaq.

उम्मीद करती हूँ आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो comment box में comment कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started