GST Suvidha Kendra क्या है?

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ?

GST क्या है ? इसका Full form

GST ka full form ‘Goods and Services Tax’ है और हिंदी में इसे ‘वस्तु एवं सेवा कर’ के रूप में जानते हैं। हमारे देश यानी भारत में जीएसटी लागू तिथि 1 जुलाई 2017 है। यह एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था होती जिसे सरकार और कई सारे अर्थशास्त्रियों द्वारा हमारे देश की स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार घोषित गया है।

GST Suvidha Kendra क्या है ?

जीएसटी सुविधा केंद्र वन स्टॉप गेटवे है यानी यह एक common service center की तरह है जहां जीएसटी फाइल करने के अलावा छोटे व मध्यम उद्यमियों, व्यक्तियों व दुकानदारों (जिनका कारोबार 20 लाख रुपए से अधिक का है) को वित्तीय सहायता व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए GSTN (Goods & Services Tax Network) द्वारा प्राइवेट कंपनियों को GSP (Goods and services Tax Provider) का लाइसेंस प्रदान किया जाता है।

GST Suvidha Kendra के लिए फ्रेंचाइजी कौन देता है ?
अगर आप GST सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सुविधा प्रोवाइडर से इसकी अनुमति लेनी होगी जो GST network से जुड़े होते हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए फ्रेंचाइजी सीएससी, वैनविक, टेक सॉल्यूशन व वीके वेंचर जैसी कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है और इसके अलावा कुछ ऐसी कंपनियां भी है जो partnership के आधार पर काम करती हैं और फ्रेंचाइजी प्रदान करती हैं जैसे कि बोट्री सॉफ्टवेयर, वेब डिजिटल मास्टर इण्डिया, मास्टर जीएसटी सर्विसेज जैसी कई कम्पनियां। आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए दोनों में से किसी तरह से भी फ्रेंचाइजी लेकर अपना GST Suvidha Kendra खोल सकते हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800108888 पर कॉल भी कर सकते हैं।

इसमें लगने वाला कुल निवेश :- अगर आपके पास जगह उपलब्ध है तो ठीक है अन्यथा जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको पहले तो 100 से 150 वर्ग मीटर की जगह के लिए नष्ट करना होगा। फिर आपको इस व्यवसाय के लिए उपकरण खरीदने होंगे जिसका खर्चा लगभग 60 से ₹70 हजार आएगा। और अगर आप सहायता के लिए कर्मचारी करते हैं तो उन्हें भी वेतन के जरिए पैसों का निवेश करना होगा। इंटरनेट के लिए और कर्मचारी के वेतन के लिए हर महीने लगभग 3-4 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।

इसमें लगाने वाले आवश्यक उपकरणों की सूची –
• कंप्यूटर या लैपटॉप (2),
• प्रिंटर,
• स्कैनर,
• इंटरनेट कनेक्शन,
• टेबल डेस्क,
• फिंगरप्रिंट स्कैनर
• लैमिनेशन मशीन आदि।

Eligibility क्या होनी चाहिये?

आवेदक कक्षा 12वीं पास होना चाहिये।
जीएसटी की बेसिक जानकारी, अकाउंटिंग की जानकारी, कंप्यूटर व इंटरनेट की बेसिक जानकारी आदि होना अनिवार्य तभी आप
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए eligible माने जाएंगे।

Online Apply Process for GST Suvidha Kendra –
• पहले तो आवेदन कर्ता को उन कंपनियों की सूची देखनी होगी जो फ्रेंचाइजी देते हैं।
• इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट gstsuvidhakendra.org पर जाकर मौजूदा कंपनियों की सूची देखनी होगी।
• वेबसाइट खुलते ही Homepage नजर आएगा इस पेज पर उन्हें कंपनियों के नामों की सूची मिलेगी
• अब आवेदक इनमें से जिस भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है उसका चयन करें उसके बाद उस कंपनी की वेबसाइट को access करें।
• वेबसाइट खुलते ही Homepage दिखेगा जिसमें ‘Contact us’ विकल्प होगा उसी के ठीक नीचे ‘Request call back’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आवेदक को क्लिक कर देना है।
• क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में उन्हें अपना नाम, पता, ईमेल मोबाइल नंबर, राज्य व जिला आदि संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सावधानीपूर्वक भर देना है।
• सभी जानकारी को भर देने के बाद उन्हें Request Call Back बटन पर क्लिक कर देना है।
• इसके बाद आवेदक को कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव द्वारा कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा और इस कॉल पर कंपनी उन्हें अपनी कंपनी से संबंधित जानकारी provide करेगी।
• अंत में सभी मूल प्रक्रियाएं पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक को जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति मिल जाती है।

GST Suvidha Kendra Services –
जीएसटी सुविधा केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाएं:-

GST सम्बन्धी मुख्य services –
• GST Registration,
• Trademark,
• GST Revocation,
• GST Migration from regular to composition,
• GST surrender,
• GST return filing,
• TTR,
• DSC (Signature/Token),
• GST Amendment,
• MSME Registration.

सरकारी सेवाएं (Government Services) –
इंश्योरेंस संबंधी सेवाएं, पेंशन संबंधी सेवाएं, आधार कार्ड व वोटर आईडी संबंधित सेवाएं, नागरिक सेवाएं, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, ई-कोर्ट तथा डिजिटल इंडिया संबंधी सेवाएं अन्य सेवाएं आदि।

वित्तीय सेवाएं (Financial Services) –
Income Tax Return and Audit, Bill Payment, Recharge,
Money Transfer, Cash Collection, Banking, Pay Loan EMI, Loans,
DAC, Taxation व Accounting,
CA Certification,
उद्योग आधार कार्ड आदि।

अन्य सेवाएं (Other Services) –
Money transfer credit card services, Aadhar Pay, AEPE withdrawal,
Pre-paid card service, Graphics Package Design, Amendment, Food License, Results, Flight & Train Ticket booking व अन्य online services etc.

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started