Cryptocurrency क्या है और इसमें invest कैसे करें?

क्रिप्टो करेंसी क्या है? यह कैसे काम करती है जाने हिन्दी में।

जहां एक तरफ क्रिप्टो करेंसी का चलन पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है वहीं कुछ लोगों को इसके बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है तो चलिए आज हम आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताते हैं कि यह क्या है, कैसे काम करता है और इससे निवेश कैसे किया जाता है।

Cryptocurrency के बारे में जानें

Cryptocurrency एक तरह की Digital or online currency को कहा जाता है जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता क्योंकि इसे कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनाया गया है इसलिए यह केवल इंटरनेट पर उपलब्ध है। यह पूर्ण रूप से decentralized है यानी कि इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं हो सकता और ना ही इस पर नोटबंदी का कोई प्रभाव पड़ता है इस कारण शुरुआत में इसे अवैध (illegal) घोषित कर दिया गया। लेकिन अब बिटकॉइन की लोकप्रियता को देखते हुए कई देशों द्वारा इसे वैध (Legal) करार किया गया है तो कई देश में अभी भी या अवैध है।
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार का Digital asset है जिसका इस्तेमाल वस्तुओं की खरीददारी के लिए किया जाता है। इन currencies में cryptographic का उपयोग होता है। यह peer-to-peer प्रणाली है।

Crypto Currency कैसे कम करती है?
Cryptocurrency ब्लॉकचेन के माध्यम से काम करती है जिसमें लेन-देन सम्बन्धी सभी सारे records रखे जाते हैं जबकि पावरफुल कंप्यूटर द्वारा इस पर निगरानी रखी जाती है जिसे Crypto currency mining कहते हैं। Cryptocurrency में हुए लेनदेन संबंधित जानकारी Block chain में दर्ज की जाती है।

Crypto Currency Market –
वह प्लेटफॉर्म जहां क्रिप्टो करेंसी की खरीद बिक्री व trading होती है उसे क्रिप्टो करेंसी मार्केट कहते हैं इन markets को Crypto currency exchange, Crypto Market, Coin Market व Digital currency exchange नामों से जाना जाता है। आप इस प्लेटफार्म पर कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीद या बेच सकते हैं और Invest कर सकते हैं।
Crypto currency exchange आमतौर पर credit card wire transfer तथा अन्य डिजिटल माध्यम से पेमेंट स्वीकार करते हैं। यहां पर आप कागजी मुद्रा को क्रिप्टो करेंसी में तथा क्रिप्टो करेंसी को कागजी मुद्रा में बदल सकते हैं। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और मूल्यवान क्रिप्टो करेंसी ‘Bitcoin’ है।

Top & Popular Crypto Currency Exchanges Markets in the world
नीचे रही कुछ लोकप्रिय विश्वसनीय Crypto currency exchange markets की लिस्ट :-
• Binance,
• Crypto.com,
• Coinbase,
• Coincheck,
• CuCoin,
• Coinone,
• Bitfinex,
• Bitstamp,
• Bithumb,
• Bitflyer,
• Bittrex.

India’s Crypto Currency Market –
CoinSwitch, Unocion, Coin DCX, WazurX आदि भारत के सबसे popular crypto currency exchanges हैं जिसकी सहायता से आप हर प्रकार की क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं और INR में भुगतान कर सकते हैं।

Top Crypto Currency
Bitcoin – बिटकॉइन विश्व का सबसे पहला Crypto currency है इस Crypto currency को Santoshi Nakamoto द्वारा वर्ष 2009 में बनाया था। बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जिसका उपयोग ऑनलाइन goods and services खरीदने के लिए किया जाता है। इसके 1 coin का वर्तमान मूल्य ₹13 लाख के करीब है।
मार्केट कैप – 771 बिलियन डॉलर
वॉल्यूम – 26.84 बिलियन डॉलर

Ethereum –

Ethereum भी एक अन्य क्रिप्टो करेंसी है जिसके निर्माता Vitalik Buterin है। इसके क्रिप्टो करेंसी टोकन को ‘Ether’ भी कहते हैं। यह platform अपने users को Digital token बनाने में सहायता प्रदान करता है जिसकी मदद से इसे करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
मार्केट कैप – 346.39 बिलियन डॉलर
वॉल्यूम – 15.80 बिलियन डॉलर

Cardano (ADA) – Cardano वर्ष 2022 के Top Crypto currencies में से एक है जिसका इस्तेमाल वर्तमान में बढ़ता नजर आ रहा। यह अपने fast & smooth transaction की विशेषता से काफी लोकप्रिय रहा है।
मार्केट कैप 2022 – 34.60 बिलियन डॉलर
वॉल्यूम – 2.94 बिलियन डॉलर

Tether (USDT) – Tether, दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट में शामिल है जिसे एथेरियम ब्लाकचैन पर Tether Ltd द्वारा जारी किए गए टोकन के साथ host किया जाता है। इसे बिटफेनिक्स के नर्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
मार्केट कैप – 78.73 बिलियन डॉलर
वॉल्यूम – 59.79

Ripple (XRP) –

वर्ष 2012 में found किया गया Ripple एक real-time gross settlement system है जो अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी चलाता है। यह distributed open source protocol पर आधारित प्लेटफार्म है।
मार्केट कैप – 10 बिलीयन डॉलर

Binance coin (BNB) – Binance coin वर्ष 2017 में बनाया गया। यह क्रिप्टो करेंसी Binance Crypto Exchange की मुख्य क्रिप्टो करेंसी है जो वॉल्यूम के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा exchange platform है।
मार्केट कैप -$253.83

Crypto currency की value –
Crypto currencies नोट या सिक्के जैसी बनाई गई currency नहीं है पर इसकी value भौतिक करेंसी से कहीं ज्यादा है। हालांकि यह value अस्थिर होती है क्योंकि क्रिप्टो करेंसी मार्केट में अक्सर उतार-चढ़ाव ज्यादा तेजी से होता है। क्रिप्टो करेंसी के उपयोग से आप वस्तुएं खरीद सकते हैं, Trade कर सकते हैं और investment भी कर सकते हैं पर इस करेंसी को आप अपनी तिजोरी और बैंक लॉकर में नहीं रख सकते क्योंकि यह करेंसी digits के रूप में online रहती है।

Crypto Currency में Invest कैसे करें?
Crypto currency में invest करने के लिए आपको किसी बेहतर platform का चुनाव करना होगा। इन बेहतरीन व पॉपुलर crypto currency platforms में से एक है “WazirX” जिस पर trading करना काफी आसान है।

Crypto Currency की लोकप्रियता –
विश्व भर में Crypto Currency के कई प्रकार मौजूद है जैसे Bitcoin, Ethereum, Ripple (XRP), Red coin, SIA coin तथा मोनरो। अधिक मुनाफा होने के कारण ये currencies दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही हैं। इसे अन्य कई नामों से भी जाना जाता है उदाहरण- Digital currency, Virtual Currency तथा Electronic Currency आदि। Electronic Currency etc. इनमें लेन-देन का Digital Signature द्वारा verification किया जाता है और cryptography की help से उसके सभी records रखे जाते हैं।

Crypto currency के फायदे :–

• डिजिटल करेंसी होने के कारण इसमें fraud होने की संभावना कम होती है।
• Crypto currency को खरीदना बेचना व investment करना आसान है।
• Crypto currency investment के लिए profitable (लाभकारी) है क्योंकि इसकी कीमतों में उछाल काफी तेजी से आता है।
• Crypto currency एक secure व विश्वसनीय करेंसी मानी जाती है।
• Government का इस पर कोई नियंत्रण नहीं।

Crypto currency के नुकसान : –
• भौतिक अस्तित्व ना होने से इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता है।
• कालाबाजारी, हथियार की खरीद-फरोख्त व ड्रग्स सप्लाई जैसी illegal activities में इसका उपयोग।
• गलती से किया गया Transaction वापस नहीं मिल पाता।
• Hack का खतरा।

Latest update about Crypto currency :–
विदेशों के अलावा हमारे देश में भी क्रिप्टो में invest करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 1.5 करोड़ (15 Billion) active users ऐसे हैं जिनका भारत में संचालित किसी न किसी crypto exchange में registration हुआ है। इन्हीं मुद्दों पर गौर करते हुए और भारतीय निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए RBI व Central Government सख्त हैं। प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर कंट्रोल रखने के लिए चालू संसद के शीतकालीन सत्र में एक बिल भी पेश होना है। RBI ने सरकार को अपने डिजिटल करेंसी से संबंधित एक प्रस्ताव भी पेश किया है।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

One response to “Cryptocurrency क्या है और इसमें invest कैसे करें?”

  1. Devvrat yadav Avatar
    Devvrat yadav

    Nice 👍👍

    Like

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started