Top 10 YouTubers in India 2022

आज के पोस्ट में हम बात करेंगे इंडिया के Top 10 YouTubers के बारे में जिन्होंने अपनी कला व प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीता है और अपनी पूरी लगन के साथ कार्य करके popularity बटोरी है। बहुत सारे लोग इन Top 10 YouTubers of India के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आज के लेख में मैं आपको Top 10 YouTubers व उनकी लोकप्रियता के बारे में बताऊंगी तो पोस्ट को पूरा जरूर पढि़एगा।

Top 10 YouTubers in India 2022
तो आज हम बात करेंगे उन टॉप 10 शख्सियत की जिन्होंने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। दोस्तों सोशल मीडिया का उपयोग आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई अपने किसी न किसी कला का प्रदर्शन करके popular होना चाहता है। इन सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म यूट्यूब है जिस पर लोग तरह-तरह की वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। उनमें से कुछ कलाकारों की वीडियोस viral हो जाती है जिससे वह popular हो जाते हैं पर यह इतना आसान भी नहीं क्योंकि एक सफल YouTuber बनने के लिए आपमें कौशल(Skill) के साथ जुनून, लगन, आत्मविश्वास और hard work करने की क्षमता होनी चाहिए है तब कहीं जाकर आप अपने काम में success हो पाएंगे।

Top 10 YouTubers 2022 की list
YouTube Channel Names और Subscribers


Carry Minati – 3.44 करोड़
Total Gaming – 3.09 करोड़
Ashish Chanchlani – 2.72 करोड़
Amit Badhana – 2.37 करोड़
BB ki Vines – 2.51 करोड़
Round 2 Hell – 2.43 करोड़
Mr. Indian Hacker – 2.83 करोड़
Technical Guru Ji – 2.19 करोड़
Sandeep Maheshwari – 2.19 करोड़
Techno Gamerz – 2.41 करोड़

1. Carry Minati –
अगर इंडिया के Top 10 YouTubers 2022 की बात की जाए तो पहले नंबर पर Carry Minati आते हैं। इस चैनल की शुरुआत अजय नगर ने की थी और वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर 39.9 Million subscribers हैं और इस चैनल को अब तक पूरे 2.9 Billion views प्राप्त हो चुके हैं। इस यूट्यूब चैनल पर अजय नागर द्वारा अब तक कुल 178 videos upload किए गए हैं। अजय नागर/कैरी मिनाटी भारतीय नागरिक हैं जिनका जन्म 12 जून 1999 में हरियाणा राज्य में हुआ था।
• Carry Minati YouTube channel – नाटक और कॉमेडी प्रतिक्रिया पर आधारित (30 अक्टूबर 2014)
Net Worth – 33crore
Subscribers – 3.44crore

• CarryisLive YouTube channel – online gaming streaming पर आधारित (8 जून 2017)
Net Worth – 20crore
Subscribers – 1.06crore

2. Total Gaming –
Total Gaming यूट्यूब का live video gaming streaming का चैनल है जिसके मालिक है अज्जू भाई। इनका पूरा नाम है मोहम्मद अजहरुद्दीन। शुरू में उन्होंने Fre fire game से शुरुआत की जिसके बाद वह popular होते गए और आज उन्हें ज्यादातर देशों में जाना जाता है।
Net Worth – 16 crore
Subscribers – 3.09 crore

3. Ashish Chanchlani –
आशीष चंचलानी को ज्यादातर YouTube users जानते हैं होंगे क्योंकि वह Top 10 YouTubers की लिस्ट में शामिल है जो अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर कॉमेडी वीडियोस अपलोड करते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़कर इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत वर्ष 2009 में की थी। ‘तू मेरे बाप को जानता नहीं’ उनके द्वारा create किया गया पहला वीडियो था जहाँ से उनको popularity मिलनी शुरू हुई।
Net Worth – 23crore
Subscribers – 2.72crore

4. Amit Bhadana –
अमित भड़ाना यूट्यूब की दुनिया का काफी जाना माना सितारा है जिन्होंने वर्ष 2012 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। इन्होंने अपने दोस्तों संग मिलकर comedy videos बनाने से शुरुआत की जो audience को काफी पसंद भी आया लेकिन बाद में वह motivational videos बनाने लगे जिसे उनके fans ने काफी ज्यादा पसंद किया।
Net Worth – 50crore
Subscribers – 2.37crore

5.BB ki Vines –
BB ki Vines एक कॉमेडी यूट्यूब चैनल है जिसे 2.51 करोड़ लोगों ने पसंद किया है। इस चैनल की शुरुआत 14 जुलाई 2009 को BB ki Vines Productions द्वारा की गई थी। Currently, इस चैनल के 25.1 million subscribers हैं। इन YouTubers की विशेषता यह है कि ये इकलौते ऐसे YouTubers हैं जो अपनी वीडियोस में सभी characters के रोल खुद ही play करते हैं और इनके वीडियोस बनाने का सबसे अलग अंदाज होता है। इस चैनल की popularity इंडिया के साथ बाहरी देशों में भी है।
Net Worth – 22crore
Subscribers – 2.51crore

6.Round 2 Hell –
Round 2 Hell एक सामुदायिक चैनल है जिसमें तीन व्यक्ति शामिल हैं जिनके नाम हैं नाजिम अहमद, ज्यान सैफी व वासिम अहमद। इन्होंने मिलकर इस चैनल की शुरुआत 20 अक्टूबर 2016 को की। इस चैनल पर comedy videos upload किए जाते हैं आज के समय में इस चैनल के कुल 24.9 million subscribers हैं जिस वजह से यह इंडिया के top 10 YouTube channels की गिनती में शामिल है।
Net Worth – 58crore
Subscribers – 2.43crore

7.Mr. Indian Hacker –
Mr. Indian Hacker नामक यूट्यूब चैनल की शुरुआत दिलराज सिंह ने 21 जून, 2012 को की थी। इस चैनल पर वह science experiment के videos upload करते हैं। इनके चैनल को अब तक 26.1 million YouTube users ने subscribe किया हुआ है और अब तक इन्होंने अपने चैनल पर 803 वीडियोस अपलोड की है।
Net Worth –
Subscribers – 2.8crore

8.Technical Guru Ji –
Technical Guru ji एक अन्य टॉप यूट्यूब चैनल है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर 2015 को गौरव चौधरी ने की थी। गौरव चौधरी अपने चैनलों पर Mobile review, website व electronic gadgets आदि पर जानकारी साझा करने की videos अपलोड करते हैं।
इनके 3 YouTube channels हैं-
• Technical Guru Ji (Mobile Reviews, website & electronic)
Subscribers– 2.19crore

• TG Shorts
Subscribers – 6 lac

• Gaurav Chaudhary (Blog related)
Subscribers – 52.1 lac

  1. Sandeep Maheshwari –
    28 सितंबर 1980 को दिल्ली में जन्मे संदीप माहेश्वरी को आज देश का कौन युवा नहीं जानता। इन्हें इंडिया के Top 10 YouTubers की श्रेणी में जगह हासिल है। संदीप माहेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर motivation speech videos के माध्यम से देशभर के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने अपने नाम से ही अपने चैनल की शुरुआत 2 सितंबर, 2015 में की थी। अक्सर वह live webinar का आयोजन करते हैं जिसमें देश के युवा शामिल होते हैं। सबसे खास व बड़ी बात यह है कि वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ₹1 का भी profit नहीं कमाते हैं। वर्तमान में उनके चैनल पर 493 वीडियोस अपलोड हैं।
    Net Worth – 22 crore
    Subscribers – 2.19 crore
  2. Techno Gamerz – Techno Gamerz एक Gaming channel है जिसके founder उज्ज्वल हैं। वर्तमान में इनके चैनल के 24.1 million subscribers हैं। उज्ज्वल अपने चैनल पर live streaming करने के साथ ही gameplays भी अपलोड करते हैं।
    Net Worth – 5.04crore
    Subscribes – 2.41crore

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो comment box में comment कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started