UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन कैसे करें? नीचे रही आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।

UPSSSC PET 2022 Recruitment का notification जारी कर दिया गया है उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर UPSSSC PET 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC PET के बारे में जाने –
PET का फुल फॉर्म प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test) जिसे हिंदी में ‘प्रारंभिक पात्रता परीक्षा’ कहा जाता है। तो वहीं UPSSSC का फुल फॉर्म ‘उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमिशन ( Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ) जिसे हिंदी में ‘उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग’ कहते हैं।
PET, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा शुरू की गई परीक्षा है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी ग्रुप बी व ग्रुप सी की प्रारंभिक परीक्षा को बदलना है। इस परीक्षा से पहले प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अन्य किसी परीक्षा में आवेदन करने के लिए पुनः प्रारंभिक परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन पेट (PET) के आने के बाद से candidates को एक बार परीक्षा देने के बाद बार-बार pre exam देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। PET exam में एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद परीक्षार्थियों को किसी exam के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन करवाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। Group B व C के सभी Pre exams के लिए PET exam को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब कि पेट परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा (Mains exam) में शामिल किया जाएगा।

UPSSSC PET 2022 in Hindi
Upsssc pet के माध्यम से यूपी में Group B & C के हजारों पदों पर भर्ती की जानी है। यह परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है तो इस वर्ष भी यह भर्तियां आयोजित की जानी है और इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप भी UPSSSC PET 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को एक बार पूरा जरूर पढ़ लें क्योंकि इसमें मैंने इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है जैसे इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है eligibility क्या होनी चाहिए, syllabus, exam pattern, fee, documents etc. तो बढ़ते हैं आज की पोस्ट की तरफ।
आवेदन प्रक्रिया (Application process) – UPSSSC PET 2022
भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट यानी https://upsssc.gov.in पहुंचना होगा।
Website पर पहुंचते ही एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें Candidate Registration का विकल्प होगा उस पर आपको (उम्मीदवार को) क्लिक कर देना है।
Click करते ही नया पेज open होगा इसमें आपको Apply button दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
अगले पेज में आपसे पूछा जाएगा कि, क्या आपने यूपी सरकार परीक्षा के किसी भी पद के लिए आवेदन किया है।
स्क्रीन के नीचे दिए गए I Agree बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपसे मांगी गई सभी डिटेल्स को आपको सावधानीपूर्वक भर देना है।
Next step में आपको अपने स्कैन किए गए हस्ताक्षर (signature) और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
सभी आवश्यक documents को अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म फीस (Application fee) का भुगतान करना है।
अब फॉर्म submit कर के अंत में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
इस प्रकार upsssc pet 2022 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।
Eligibility –
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं पास हो। या
Higher qualifications किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
Age limitations –
Minimum age – 18 years
Maximum age – 40 years
Rules के आधार पर candidates को age relaxation दिया जाएगा।
Required Documents (आवश्यक दस्तावेज) –
आधार कार्ड (पहचान पत्र),
कक्षा 10 की marksheet,
कक्षा 12 की marksheet,
Scanned passport size photo,
Scanned signature.
आवेदन शुल्क (fee) –
Gen/OBC – 185rs./-
SC/ST – 95rs./-
PH (दिव्यांग) – 25rs./-
Important dates –
Notification out date – 28/06/2022
Application starting date – 28/06/2022
Application last date – 27/07/2022
Fee last date – 27/07/2022
Correction last date – 3/08/2022
Admit card – Exam से एक हफ्ते पहले
Exam date – 18/09/2022
Syllabus –
सामान्य हिंदी (General Hindi)
सामान्य अंग्रेजी (General English)
सामान्य जागरूकता (General Knowledge)
तार्किक क्षमता (Reasoning)
इतिहास (History)
भूगोल (Geography)
सामान्य विज्ञान (General Science)
भारतीय संविधान तथा लोक प्रशासन (Indian Constitution and Public Administration)
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
प्राथमिक अंकगणित (Elementary Arithmetic)
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
सामयिक (Current Affairs)
Exam Pattern –
यह परीक्षा offline mode में होनी है।
परीक्षा समय 2 घंटे का होगा।
कुल 100 अंकों के, 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
1/4 अंको की minus marking होगी, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
प्रश्नों के प्रकार बहु वैकल्पिक होंगे।
क्रमांक संख्या 1 से 9 तक विषयों के लिए प्रश्नों का कठिनाई का स्तर NCERT Secondary (Senior Secondary level) के आधार पर होगा।
Selection process – निम्न प्रक्रियाओं के लिए अभ्यर्थियों को यूपी UPSSSC PET 2022 में उपस्थित होना अनिवार्य है;
UPSSSC PET 2022 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले candidates विशेष पदों के लिए आगामी Group ‘B&C’ Mains exam के पात्र होंगे।
PET लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा
संबंधित पद के लिए mains exam
कौशल परीक्षण या साक्षात्कार ( यदि लागू हुआ तो)
दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
Validity of PET Certificate –
PET certificate की validity पूरे 1 वर्ष की होती है, यानी कि जो अभ्यर्थी Pet exam पास कर लेते हैं उनका पेट परीक्षा का marks पूरे 1 वर्ष के लिए मान्य होता है। इस दौरान उन्हें बार-बार pre exams देने की जरूरत नहीं पड़ती।
PET की अनिवार्यता-
UPSSC द्वारा ग्रुप बी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए पेट (PET) परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है जिसमें यूपी असिस्टेंट, यूपी राजस्व लेखपाल, स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, यूपी चकबंदी लेखपाल आदि की भर्तियां शामिल है। इस प्रकार अगर कोई उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करता है तो उन सभी के लिए PET exam अनिवार्य है।
Conclusions –उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Leave a comment