Indian Army Agniveer Rally 2022
Hey everyone, आज की पोस्ट Indian Army Agniveer Rally Recruitment 2022 पर होने वाली है जिसका notification इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। मैं यहां आपको बताऊंगी कि कौन उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है और कैसे आवेदन कर सकता है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए interested हैं तो यह पोस्ट पढ़ना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि इसमें इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी। तो चलिए बढ़ते हैं आज की highlights की तरफ। Indian Army Agniveer Rally Recruitment 2022 in Hindi
हाल ही में इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर रैली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग eligibility criteria तय किया गया है। Indian Army Agniveer 2022 के मानदंड के अनुसार योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Army Act 1950 के तहत यह भर्ती 4 वर्षों के लिए की जानी है।
यूपी का रैली भर्ती schedule :-
उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अग्निपथ भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाना है। भारतीय सेना के schedule अनुसार;- बरेली के 12 जिलों में,
वाराणसी, आगरा व फैजाबाद के 12 जिलों में,
मुजफ्फरपुर के 13 जिलों में यह भर्ती रैलियां होनी है।
बरेली – 19 अगस्त से 15 सितंबर, 2022
आगरा – 20 सितंबर के 10 अक्टूबर, 2022
मुजफ्फरपुर – 20 सितंबर 10 अक्टूबर, 2022
फैजाबाद – 16 नवंबर से 6 दिसंबर, 2022
लखनऊ – 22 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2022
वाराणसी – 16 नवंबर से 10 दिसंबर, 2022
राजस्थान –
अलवर – 10 सितंबर से 14 सितंबर
जयपुर – 29 सितंबर से 14 अक्टूबर
कोटा – 1 नवम्बर से 14 नवंबर
जोधपुर – 28 नवंबर से 12 दिसंबर
मध्यप्रदेश – 15 सितंबर से 25 सितंबर
Recruitment Details –
Post Name Eligibility
Agniveer General Duty (GD) 10th pass
Agniveer Technical 12th pass out with PCM
Agniveer Technical Aviation & Ammunition Examiner 12th pass out with PCM
Agniveer Clerk/Store Keeper (Technical) 12th pass out
Agniveer Tradesman 10th pass out
Agniveer Tradesman 8th pass out
Eligibility : – जो भी उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है वह उस district का निवासी होना अनिवार्य है जहां से भर्ती के लिए रैली आवेदन कर रहा है।
Qualifications eligibility –
कक्षा 8 कक्षा 10 तथा कक्षा 12 के लिए Post wise eligibility criteria तय किया है गया है।
Physical eligibility –
Group 1 :-
5 minutes 30 seconds – 1.6 km की दौड़ (60 Marks का)
• Pull ups – 10 Times ( जो कि 40 marks का होगा)
• 9 feet ditch,
• Zigzag Balance.
इससे अधिक जानकारी पाने के लिए candidate आर्मी रैली नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है।
Documents – आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास मुख्य चीजों का होना आवश्यक है;
• पहचान पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (8वीं/10वीं/12वीं)
• पुलिस से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
• विद्यालय से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
• जन्म तिथि प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• बैंक अकाउंट नंबर
• डिजिटल हस्ताक्षर।
Age Limitations –
न्यूनतम (minimum) – 17.5 वर्ष
अधिकतम (maximum) – 23 वर्ष
Fees –
General/OBC/EWS – 0 (free)
SC/ST – 0 (free)
आवश्यक तिथियां –
भर्ती रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से 10 दिसंबर 2022 के मध्य होगा।
रजिस्ट्रेशन तिथि – 5 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक।
आवेदन प्रक्रिया (Application apply process) –
• उम्मीदवारों को रैलियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
• इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
• रजिस्ट्रेशन करने के लिए sign up करके login करना है।
• इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भर देना है।
• फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
• आखिरी में submit button पर क्लिक कर देना है और इसके बाद अग्निवीर आर्मी रैली एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
Selection Process –
उम्मीदवारों का चयन निम्न मानदंडों के आधार पर किया जाएगा;
• शारीरिक परीक्षण (Physical Test),
• लिखित परीक्षा (Written Exam),
• मेडिकल परीक्षण (Medical Test),
• डॉक्यूमेंट परीक्षण (Documents Test)
Other important information :-
Total Posts – 25,000
Salary – 30,000-40,000rs.
4 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने पर सेवा निधि पैकेज समेत अन्य सुविधाओं के साथ लाभार्थियों को सेवानिवृत्त दिया जाएगा।
उम्मीदवार भारतीय थल सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Leave a comment