नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना (जो कि हाल ही में शुरू की गई है) से संबंधित जानकारी देने वाली हूं जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि यह योजना क्या है, इसका लाभ कौन पा सकता है तथा इसके लिए आवेदन कौन कर सकता है? तो ज्यादा देरी न करते हुए बढ़ते हैं आज के मुद्दे की तरफ।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Pashu Credit Card Scheme) 2022,
कैसे मिलेगा देशवासियों को लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के लगभग 8 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की गई है।
इस कार्ड पर पात्र लाभार्थी ₹1,80,000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं।
यह loan लाभार्थियों को 7 फ़ीसदी की ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है जिसमें केंद्र सरकार (Central Government) 3 फीसदी सब्सिडी देती है और 4 फ़ीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाता है।
15 अगस्त 2020 तक 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया उसके पश्चात 7 लाख और क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया। 101 राज्य के किसानों को पशुपालन क्रेडिट कार्ड भेंट किया गया है। 2,000 से अधिक बैंक शाखाओं को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 31 जुलाई तक एक लाख नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Kisan Pashu Credit Card Yojana 2022 क्या है?
• किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशु खरीदने के लिए किसानों को loan (ऋण) मुहैया कराया जाता है जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।
• इस योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया था।
• Loan प्राप्त करने के लिए पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा।
• ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है। लाभार्थियों को यह राशि 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर पर लौटानी होगी।
• पहली किस्त की राशि प्राप्त होने वाले दिन से ही ऋण पर ब्याज दर जोड़ा जाने लगेगा।
Kisan Pashu Credit Card Yojana 2022 का उद्देश्य
• गांव में ज्यादातर लोग खेती और पशुपालन करके अपना जीवन यापन करते हैं किंतु कभी-कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें अपने पशु बेचने पड़ जाते हैं तो कभी उनके पशु बीमार हो जाते हैं किंतु किसानों के पास पैसों की कमी होने के कारण वे अपने पशुओं का इलाज नहीं करा पाते इन्हीं सब समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई इस योजना के माध्यम से किसान लोन लेकर अपने पशुओं को बेहतर ढंग से देखभाल कर पाएंगे।
• राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना, पशुपालन व्यवसाय के प्रति बढ़ावा देना, पशुओं की सही ढंग से देखभाल करने के लिए लोन मुहैया कराकर पशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य है।
• इस योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के ₹1,60,000 का लोन देने का प्रावधान है।
• लोन प्राप्ति से 5 वर्ष के भीतर ऋण राशि तथा ब्याज चुकता करना होगा।
• इस योजना के आधार पर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ भारत सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है।

Benefits of Kisan Pashu Credit Card Yojana 2022
• इस योजना के अंतर्गत किसान पशुपालक ₹300000 तक का लोन ले सकेंगे।
• जिन लोगों की आमदनी कम है यानी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
• राज्य का कोई भी किसान पशुपालक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
• किसान 1,60,000 का लोन बिना गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं।
• ऋण राशि 6 किस्तों में चुकाने की सुविधा है।
• अगर लाभार्थी 1 वर्ष के भीतर अपना loan जमा कर देता है तो लाभार्थी को ऋण की ब्याज दर पर 3 फ़ीसदी का सब्सिडी प्रदान किया जाता है।
• इस योजना में भारत सरकार द्वारा 3% प्रीमियम के भुगतान के लिए छूट दी जाती है।
• यदि किसी किसान पशुपालक ने पहले से कहीं लोन ले रखा है तो भी वह इस योजना का लाभ पाने का पात्र होगा।
• पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग डेबिट कार्ड की तरह कर सकते हैं।

Eligibility of Kisan Pashu Credit Card Yojana 2022
• आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
• जिन पशुओं का बीमा होगा उन्हें पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
• देश के सभी 40 से 80 वर्ष तक के इच्छुक उम्मीदवार पशु पालक किसान पुरुष व महिला इस योजना के लाभार्थी होंगे।
Documents –
• पशुपालन के लिए भूमि दस्तावेज,
• पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र,
• पासपोर्ट साइज फोटो,
• पशुपालक का वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड,
• बैंक खाता पासबुक,
• मौजूदा मोबाइल नंबर।
Application process of Kisan Pashu Credit Card Yojana 2022
• राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना के अंतर्गत पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं वे अपने किसी नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (Documents) को लेकर अपने नजदीकी बैंक में पहुंचना होगा।
• बैंक पहुंचकर वहां उन्हें Application form लेना होगा और इसमें पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को सावधानीपूर्वक भर देना है।
• Application form भर देने के बाद उन्हें अपने सभी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ attach कर बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
• Application form के सत्यापन के 1 माह के भीतर उम्मीदवार को Pashu credit card प्राप्त हो जाएगा।
Latest update about Kisan Pashu Credit Card Scheme :-
• लेटेस्ट अपडेट के आधार पर इस योजना के तहत किसानों को पशु खरीदने के लिए loan provide किया जा रहा है।
• यह राशि खरीदे गए पशुओं की संख्या पर आधारित होगी।
• 57,160 पशुपालकों का आवेदन फॉर्म बैंकों द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है और उन्हें क्रेडिट कार्ड provide किया जा चुका है।

Credit card loan amount –
भैंस के लिए राशि – ₹60,249/-
गाय के लिए राशि – ₹40,783/-
मुर्गी पालन के लिए राशि – ₹720/-
भेड़ बकरी के लिए राशि – ₹4,063/-
Rate of interest –
7% की ब्याज दर होगी जिसमें से 3% की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यानी कि पशुपालकों को केवल 4% की ब्याज दर राशि ही चुकाना पड़ेगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर मुझे support करें और ऐसी तमाम जानकारी पाने के लिए मेरे साथ जुड़े रहें।
Leave a comment